महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के एक नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह का एक फोटो साझा कर कसा तंज

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के एक नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह का एक फोटो साझा कर कसा तंज

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के एक नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह का एक फोटो साझा कर कसा तंज


महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के एक नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह का एक फोटो साझा कर तंज कसा है। इस नेता यह भी दावा किया कि राज ठाकरे के खिलाफ पवार और सिंह के बीच गठबंधन हो गया है। बता दे की मनसे प्रमुख राज ठाकरे इन दिनों यूपी के भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह के कड़े विरोध का सामना कर रहे हैं। सिंह ने चेतावनी दी है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को लेकर पूर्व में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद ठाकरे ने अपनी प्रस्तावित अयोध्या यात्रा स्थगित कर दी। उन्होंने आशंका जताई कि वहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साजिश रच कर कानूनी झमेलों में फंसाया जा सकता है। मंगलवार को मनसे नेता संदीप देशपांडे ने पवार व सिंह का एक फोटो साझा किया। यह कुश्ती के एक कार्यक्रम का है। इसके साथ ही उन्होंने तंज किया, '..दोनों ने राज साहेब के खिलाफ एक गठबंधन बना लिया है।' 

माना जा रहा है कि इस फोटो के जरिए मनसे ने यह जताने की कोशिश की है कि राज ठाकरे के खिलाफ साजिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि शरद पवार और उनकी पार्टी है। फोटो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि मंच पर पवार, उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले मौजूद हैं।

कुछ फोटो सच्चे व अच्छे होते हैं : मोरे

एक अन्य मनसे कार्यकर्ता सचिन मोरे ने भी ऐसे ही फोटो ट्वीट कर कहा कि कुछ फोटो सच्चे और अच्छे भी होते हैं। यह फोटो महाराष्ट्र के मावल इलाके में हुई एक कुश्ती प्रतियोगिता के वक्त की है। यह कब का है, यह अभी पता नहीं चला है।

देशपांडे का दावा बकवास : गृह मंत्री पाटिल

उधर, महाराट्र के गृह मंत्री व राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटिल ने कहा देशपांडे के इस दावे का बकवास बताया और कहा कि पवार व सिंह का फोटो कुश्ती के एक कार्यक्रम का है और उसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। 

राज ठाकरे 5 जून को जाने वाले थे अयोध्या

हाल ही में महाराष्ट्र व खासकर मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान करने वाले राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाने वाले थे। गत सप्ताह उन्होंने इसे टालते हुए कहा था कि कई लोग खुश हुए, जबकि कुछ को यह पसंद नहीं आया।