CTET Btet उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना आज लगातार दूसरे दिन भी जारी
पटना में CTET और बीटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना आज भी जारी है। अपनी मांगों को लेकर 2 दिनों से धरने पर बैठे ये अभ्यर्थी सरकार से प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं उनका कहना है कि अब उन्हें आश्वासनों का लॉलीपॉप नहीं चाहिए बल्कि सरकार तत्काल उनकी मांगों को पूरा करें
अभ्यर्थी इस बात पर अड़े हैं कि बिना नियुक्ति पत्र लिए वो यहां से नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि चाहे जितने दिन भी धरने पर बैठना पड़े बैठेंगे, लेकिन अपनी मांग पूरी करवाए बिना नहीं हटेंगे
अभ्यर्थियों का कहना है कि वो लगातार दो साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्राथमिक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है।
अभ्यर्थियों धैर्य अब जवाब देने लगा है। वो अपनी मांगे पूरी करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस बीच सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है। ऐसे में यह लड़ाई कहां तक जाएगी ये देखना बाकी है।