हफ्ते में सातों दिन खुले रहेंगे पटना के चार डाकघर
पटना के चार डाकघरों को सातों दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया है I ये डाकघर है एसके पुरी, पाटलिपुत्र, आशियाना नगर और लोहिया नगर I इस बात की जानकारी बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कन्हर ने जीपीओ के विशेष राखी लेटर बॉक्स उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीI उन्होंने बताया कि एसके पुरी, बिहार वेटनरी कॉलेज, अनिसाबाद, दानापुर कैंट, पूर्वी लक्ष्मीनगर और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रात नौ बजे तक पार्सल या इ-कॉमर्स की डिलीवरी की विशेष व्यवस्था शुरू की गयी हैI साथ ही सावन के मौके पर पूरे बिहार के मंदिरों में मुख्य द्वार पर गंगोत्री के गंगा जल के लिए काउंटर लगाये जा रहे हैं I चयनित डाकघरों में वीर सैनिकों को भेंट स्वरूप विशेष पत्र पेटी का प्रबंध किया गया हैI इसके जरिये उन तक राखी पहुंचेगी I