DMCH के गायनिक विभाग में जल्द शुरू होगा दूरबीन विधि से आप/रेशन, डॉ संजीव ने पीजी स्टूडेंटों को लाइव आप/रेशन करके दी जानकारी
DMCH के गायनिक विभाग में जल्द शुरू होगा दूरबीन विधि से आप/रेशन, डॉ संजीव ने पीजी स्टूडेंटों को लाइव आप/रेशन करके दी जानकारी
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दरभंगा आवेस्टेटिकल एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी तथा पटना के वूमेनस हास्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय लाइव एंडोस्कोपी हिस्टोरोस्कॉपी लेप्रोस्कोपी वर्कशाप का आयोजन कर आठ मरीजो का सफल आपरेशन किया गया। इस अवसर पर पटना से दरभंगा पहुंचे डॉ संजीव कुमार ने एंडोस्कोपी लेप्रोस्कोपी के जरिए स्त्रियों के गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब की बहुत सारी बीमारियों को कम काट छांट कर करने का तरीका बताया।
वही मौके पर उपस्थित प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष पूजा महासेठ ने बताया कि जल्द ही गायनिक विभाग के मरीजों का आपरेशन दूरबीन विधि से किया जाएगा। प्रशिक्षण से पीजी स्टूडेंट उत्सुक है। इससे मरीजों के उपचार में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि विभाग के पास इस तरह के उपकरणों की कमी है। कुछ खराब हो गए। जल्द ही उपकरणों का प्रबंध कर यहां भी दूरबीन विधि आपरेशन आरंभ किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि आपरेशन सांइस का वरदान है।