गया में पारिवारिक व्यवसाय सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत 40 असहाय परिवारों को सहायता सामग्री दी गयी
Gaya,
गया में पारिवारिक व्यवसाय सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत 40 असहाय परिवारों को सहायता सामग्री दी गयी
गया में पारिवारिक व्यवसाय सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तीन प्रखंडों से आए 40 असहाय परिवारों को व्यवसाय हेतु सहायता सामग्री गुमटी, ठेला आदि मुहैया कराए गए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल कल्याण समिती के अध्यक्ष राकेश नंदन मिश्रा और संस्था के निर्देशक किशोर भामरे द्वारा किया गया। पारिवारिक सहायता प्राप्त लोगों का आवाहन किया कि इस व्यवसाय से अपनी आर्थिक व बच्चों की शैक्षिक स्थिती सुधारने का पूरा प्रयास करें.
संस्था के निर्देशक किशोर भामरे ने सभी सहायता प्राप्त लोगों को इसे बढाने व इससे होने वाली आमदनी से अपने सभी बच्चों को शिक्षित करने और बालश्रम से मुक्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि गया से काम के लिये जयपूर ओर हैद्राबाद जैसे शहरों में बच्चो की बालश्रम मे पलायन की संख्या ज्यादा दिखाई देती है, इसकी रोकथाम होना जरूरी हैं। उन्होंने यह भी बताया की पिछले मार्च माह से अब तक कुल 1000 परिवारों को उत्तर प्रदेश तथा बिहार के अन्य जिलो मे मदद मिल चुकी है। बाल कल्याण समिती के अध्यक्ष राकेश नंदन मिश्रा ने संस्था का अभिनंदन करते हुये सभी को बाल कल्याण समिती के कार्य के बारे मे जानकरी दी. सभी उपस्थित लोगो को आवाहन किया की वो इस सहायता का सही से उपयोग करें तथा बच्चों को शिक्षा से जोडे.