IND vs AUS : 217 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में तोड़ा था भारत का सपना, अब टीम इंडिया के पास है बदला लेने का बेस्ट चांस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को खुद को अंतिम-4 की रेस में बनाए रखने के लिए ये मैच जीतना ही होगा.

IND vs AUS : 217 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में तोड़ा था भारत का सपना, अब टीम इंडिया के पास है बदला लेने का बेस्ट चांस

IND vs AUS : 217 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में तोड़ा था भारत का सपना, अब टीम इंडिया के पास है बदला लेने का बेस्ट चांस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को खुद को अंतिम-4 की रेस में बनाए रखने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. मगर, एक बात तो तय है कि भारत के पास पिछले साल 19 नवंबर को मिली हार का ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का ये बेस्ट मौका है. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. अब ऑस्ट्रेलिया अपना तीसरा मैच भारत के साथ रविवार को खेलेगी. यदि, इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो कंगारू टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. चूंकि, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास ही 2-2 अंक हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया हारती है, तो उसके पास 2 ही अंक रह जाएंगे. वहीं, अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. 19 नवंबर का दिन शायद ही कोई भारतीय फैन याद करना चाहेगा. लेकिन, क्या करें रह-रह कर वो रात हम सभी के जहन में आती है. जब ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. मगर, ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ते हुए ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में अब यदि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका है.T20I क्रिकेट में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 19 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि कंगारू टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. ये हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में दिख रहा है. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.