भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा तीसरे राउंड में पहुंची
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हरा दिया है। यह मुकाबला 57 मिनट तक चला और इस जीत के साथ ही मनिका तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई है। आपको बता दें कि, शनिवार को मनिका ने ब्रिटेन की 94वीं रैंकिंग की टिन टिन हो के खिलाफ महिला सिंगल्स के पहले राउंड में 4-0 से जीत हासिल की थी और दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।
यूक्रेन की पेसोत्स्का ने गेम 1 और 2 में काफी प्रभावशाली तरीके से जीत दर्ज की। उन्होंने दोनों मैच 11-4 के स्कोर से जीता। ऐसे में उन्हें अगले दौर में प्रवेश करने के लिए और दो गेम में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन इसके बाद मनिका ने शानदार वापसी की। गेम 3 और 4 को क्रमश: 11-7 और 12-10 से अपने नाम किया। 5वें गेम में उन्हें 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वो गेम 6 और 7 में क्रमश: 11-5, 11-7 से जीती।