I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के पहले लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को दे दी सीधी चुनौती
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के पहले लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को दे दी सीधी चुनौती
पटना से मुंबई रवाना होने के पहले पटना एयरपोर्ट पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को खुली चुनौती दे दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि हम नरेंद्र मोदी के गला पर चढने जा रहे हैं. वही लालू प्रसाद यादव के पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने देश को दिशा देने का काम किया है.
अगस्त के महीने में ही पिछले साल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी. उसके बाद ही हमलोगों ने विपक्षी एकजुटता की बात की थी. तब भाजपा जैसे दलों ने इस पर कई तरह का कटाक्ष किया था. लेकिन, अब अगस्त का महीना आया है, और अब तक इंडिया गठबंधन की दो बैठक हो चुकी है. अब तीसरी बैठक मुम्बई में होने जा रही है.