सुपौल पहुंचे सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर जमकर बोला ह/मला
सुपौल पहुंचे सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर जमकर बोला ह/मला
खबर सुपौल से है जहाँ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सुपौल आगमन पर हजारो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया, 9 साल बेमिसाल केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर लोगो तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार में एक अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सुपौल ज़िले के गांधी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने महती जनसभा को सम्बोधित किया, नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सरकार की उपलब्धियों के अलावा निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कामकाज गिनाते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा की गृह मंत्री आप है, मुख्यमंत्री आप है, और यहाँ आपकी सरकार है, यहाँ जो मंत्री है उनसे पूछिए घर घर शराब बिकता है, लेकिन अगर आप उनसे पूछिए तो कहेंगे शराब कहा बिकता है, आगे उन्होंने कहा की बिहार में ऐसी सरकार बनांनी है, जिस बिहार में शराब माफियाओ को ज़मीन में दफन करना है.