जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते है कपिल शर्मा, जानें कब देख सकते हैं आप

जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते है कपिल शर्मा, जानें कब देख सकते हैं आप

जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते है कपिल शर्मा, जानें कब देख सकते हैं आप


कपिल शर्मा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिनका कॉमेडी शो फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है। इस शो के हर सीजन को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है क्योंकि कपिल शर्मा के शो का फॉर्मेट फैंस को हमेशा पसंद आता है। इस शो में बॉलीवुड के सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने नजर आते हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा की टीम कॉमेडी के साथ मजेदार बातें करती हैं। लेकिन कुछ समय से कपिल का शो ऑफ एयर है। वहीं, अब शो के नए सीजन को फिर से लाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है।

दरअसल कपिल शर्मा और उनकी टीम इन दिनों ब्रेक पर हैं और यह जानकारी भी उन्होंने ही दी थी। कपिल अपने साथियों के साथ अमेरिका और कनाडा गए हैं। लेकिन पीछे से शो के मेकर्स ने नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' कुछ ही समय में वापसी करने जा रहा है । हालांकि, अब तक शो की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन दावा है कि शो के नए सीजन को सितंबर में ऑन एयर कर दिया जाएगा। हालांकि, अब तक मेकर्स की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। लेकिन फैंस इस एक रिपोर्ट से ही एक्साइटेड हो गए हैं। 

कपिल शर्मा शो के नए सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स द्वारा हर बार कुछ नया किया जाता है। इस बार शो को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स नई एंट्री करवा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स नए सीजन को सुपरहिट बनाना चाहते हैं। ऐसे में शो में कुछ और पॉपुलर कॉमेडियन को जोड़ा जाएगा, जिनकी कॉमिक टाइमिंग से फैंस का दिल जीत लें। बता दें कि कपिल शर्मा की टीम में भारती सिंह, किकू शारदा, कृष्ण अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार हिस्सा रहे हैं।