करण जौहर के घर में हुई पार्टी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कोविड पॉजिटिव
दिगग्ज फिल्ममेकर करण जौहर के घर में हुई पार्टी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हाल ही में BMC के कर्मचारी करण जौहर और करीना कपूर खान के घर पर सैनिटाइजेशन करने पहुंचे थे। मामला सुर्खियों में आने के बाद अब करण जौहर ने पोस्ट करके इस बारे में सफाई दी है और कहा है कि आठ लोगों का एक साथ जमा होना कोई पार्टी नहीं होता है। करण जौहर ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से एक नहीं बल्कि दो बार अपना कोविड टेस्ट करवा लिया है।
करण जौहर ने इस बात की जानकारी देते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मेरा परिवार और मैं, सभी घर पर हैं और सभी ने अपना RTPCR टेस्ट करवा लिया है। ईश्वर की कृपा से हम सभी का टेस्ट निगेटिव आया है। बल्कि मैंने तो सुरक्षा की दृष्टि से अपना टेस्ट दो बार करवाया है। मैं दिल से उन कोशिशों का शुक्रगुजार हूं जो BMC हमारे शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर रही है। उनको मेरा सलाम है।'
करण ने लिखा, 'मीडिया के कुछ साथियों को बताना चाहूंगा कि 8 लोगों का एक साथ जमा होना कोई पार्टी नहीं कहलाता, और मेरा घर जहां कोविड को लेकर बहुत सख्त नियमों का पालन किया जाता है, कोई कोविड हॉटस्पॉट नहीं है। हम सभी जिम्मेदार हैं, सभी को मास्क लगाना चाहिए और इसे बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।'