Kartik Aaryan ने खास अंदाज में किया 'चंदू चैंपियन' का 'शुभारंभ
Kartik Aaryan ने खास अंदाज में किया 'चंदू चैंपियन' का 'शुभारंभ, कबीर खान संग शुरू हुई एक्टर की नई जर्नी
बॉलीवुड के स्टार एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी में उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। बता दें कि एक बार फिर से कियारा और कार्तिक की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म सत्यप्रेम की कथा हिट साबित हो गई है। इस बीच कार्तिक आर्यन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि उन्होंने अपनी नई मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। अब कार्तिक आर्यन ने भी एक पोस्ट शेयर कर फिल्म 'चंदू चैंपियन' की घोषणा कर दी है।
कार्तिक आर्यन ने किया शुभारंभ
दरअसल, सत्यप्रेम की कथा के एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मशहूर डायरेक्टर कबीर खान के साथ नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'शुभारंभ और मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक यात्रा शुरू होती है... कप्तान के साथ।' इस पोस्ट ये साफ हो गया है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस मूवी को कबीर खान डायरेक्ट करने वाले हैं। लेकिन अबतक फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के लिए साइन कर लिया है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कार्तिक आर्य़न किसके साथ मूवी में रोमांस करेंगे