Lalan Singh ने RCP Singh को लेकर दे दिया बड़ा बयान कहा वो बीजेपी के एजेंट हैं
Lalan Singh ने RCP Singh को लेकर दे दिया बड़ा बयान कहा वो बीजेपी के एजेंट हैं
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है और उनके गृह मंत्री अमित शाह इन दोनों ने देश के सभी संस्थाएं को अपना पॉकेट संस्था बना दिया है। सभी संस्थाओं पर इनका एगोघोषित नियंत्रण है, वही चुनी हुई सरकारों को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है। जितनी इनके पालतू तोते हैं सब का इस्तेमाल कर रहे है, वही लोकतंत्र खतरे में है इनके कारनामों से। आगे उन्होंने कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आईना दिखाया है सर्वोच्च न्यायालय ने, देश में फिर से लोकतंत्र स्थापित किया है। देश की मौजूदा केंद्र सरकार ने 1 मिनट भी महंगाई पर चर्चा नहीं किया। न ये महंगाई पर बोलेंगे या बेरोजगारी पर बोलेंगे, पूरी कर्नाटक के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार रहा। जब भ्रष्टाचार की चर्चा आम लोगों में होने लगी तो दबाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाना शुरू कर दिया, जिस पद पर बैठे हैं उस बात को तो अच्छे से रखिए। वही आरसीपी सिंह को लेकर उन्होंने कहा की वो बीजेपी के एजेंट हैं। पार्टी के अंदर नीतीश जी को कमजोर कर रहे थे, अब उसकी पुष्टि हो गई है, जहां जाना चाहिए था वहां चले गए.