मालदीव के समंदर में रोमांस करते द‍िखे व‍िक्‍की कौशल-कैटरीना कैफ, तस्वीरें हो रही वायरल

मालदीव के समंदर में रोमांस करते द‍िखे व‍िक्‍की कौशल-कैटरीना कैफ, तस्वीरें हो रही वायरल

मालदीव के समंदर में रोमांस करते द‍िखे व‍िक्‍की कौशल-कैटरीना कैफ, तस्वीरें हो रही वायरल 


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन द‍िनों अपनी फैमली और दोस्‍तों के साथ मालद्वीप में वेकेशन मना रहे हैं. इस वेकेशन की मजेदार तस्‍वीरों ने पहले ही सोशल मीडिसा पर काफी हंगामा मचा रखा है,दोनों के फैंस के लिए एक ऐसी तस्‍वीर समाने आई है, ज‍िसे देखकर इस जोड़ी के फैंस दीवाने हो रहे हैं. जी हां, व‍िक्‍की कौशल ने इस वेकेशन से अपनी पत्‍नी के साथ की पहली तस्‍वीर शेयर की है. इस फोटो में दोनों समुद्र के बीचों-बीच रोमांट‍िक अंदाज में द‍िख रहे हैं.

मालद्वीप में मनाया जा रहा ये वेकेशन दरअसल कैटरीना के बर्थडे का वेकेशन है. इसमें व‍िक्‍की, उनके भाई सन्‍नी कौशल और गर्लफ्रेंड और एक्‍ट्रेस शर्वरी वाघ, कैटरीना की बहन इजाबेल कैफ, म‍िनी माथुर, कबीर खान, इल‍ियाना डीक्रूज समेत इस जोड़ी के करीबी दोस्‍त शामिल हैं. इस वेकेशन से एक ताजा तस्‍वीर व‍िक्‍की कौशल ने शेयर की है, ज‍िसमें वह कैटरीना के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस तस्‍वीर में सफेद ड्रेस में द‍िख रहे हैं और ये तस्‍वीर काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं कैटरीना ने एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वो सभी दोस्‍तों के साथ पूल में स्‍लाइड करते हुए नजर आ रही हैं. वही व‍िक्‍की ने कुछ और तस्‍वीरें शेयर की थीं ज‍िनमें वह अपने दोस्‍तों के साथ पूल में द‍िख रहे हैं. तस्वीरों में विक्की, उनके भाई सनी कौशल, फिल्म निर्माता कबीर खान, आनंद तिवारी और उनके कुछ परिवार के लोग और दोस्त नजर आ रहे हैं.वर्कफ्रेंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्‍म ‘फोनभूत’ अक्‍टूबर में र‍िलीज होने जा रही है. वहीं व‍िक्‍की ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म, आनंद तिवारी की अनटाइटल्ड फिल्म और मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे.