Neha Mehta ने लगाया तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के मेकर्स पर पैसे न देने का आरोप
Neha Mehta ने लगाया तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के मेकर्स पर पैसे न देने का आरोप
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सब टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. शो से जुड़ा एक-एक किरदार दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. इतना ही नहीं फैंस शो के एक्टर को उनके असली नाम से नहीं बल्कि किरदारों के नाम से जानते हैं. हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई कलाकारों ने शो छोड़ा है जिसमें दिशा वकानी के अलावा भव्या गांधी, निधि भानुशाली, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता का नाम शामिल है. वहीं, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस नेहा मेहता ने दावा किया था कि शो के निर्माताओं ने उनकी बची हुई फीस नहीं दी है. आपको बता दें कि नेहा शो की शुरुआत से ही इसमें 'अंजली भाभी' का किरदार निभाती थीं. अब शो के मेकर्स ने आखिरकार एक बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बयान में कहा गया है कि 'हम अपने कलाकार को अपना परिवार मानते हैं. हमने फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया. लेकिन दुर्भाग्य से वो शो छोड़ने के कागजों पर साइन करने के लिए राजी नहीं रहीं. इसके बिना हम फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते. उन्होंने पिछले दो सालों से हमें जवाब देना भी बंद कर दिया है और उन्होंने हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया था'. तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि नेहा मेकर्स के बारे में झूठे आरोप लगाने के बजाय हमारे ईमेल का जवाब दें. उन्होंने शो में 12 साल काम किया है.' इस बीच, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दर्शक कई सालों से 'दयाबेन' की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से निर्माताओं को दयाबेन के किरदार के लिए उनका सही रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहा है. हालांकि, मेकर्स ने बताया है कि वो दयाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.