पटना जंक्शन को ब/म से उ/ड़ाने की ध/मकी देने वाला गिर/फ्तार, पुलिस ने सहरसा में द/बोचा

पटना जंक्शन को ब/म से उ/ड़ाने की ध/मकी देने वाला गिर/फ्तार, पुलिस ने सहरसा में द/बोचा

पटना जंक्शन को ब/म से उ/ड़ाने की ध/मकी देने वाला गिर/फ्तार, पुलिस ने सहरसा में द/बोचा

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी अभियान चालू कर दिया था। अब सहरसा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पुलिस हिरासत में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।


पुलिस ने इस धमकी के बाद से ही पटना जंक्शन की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है, ताकि वहां किसी भी प्रकार से लोगों में दहशत का माहौल न फैले। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जब बम धमाके करने की जानकारी मिली थी, तभी पटना जंक्शन के पूरे परिसर को खाली करा दिया गया था। वहां जीआरपी व आरपीएफ के साथ साथ बम निरोधक दस्ते को प्लेटफार्म नंबर एक से 10 तक तैनात किया गया था। ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थिति में बचाव किया जा सके। साथ ही पटना जंक्शन के सभी विभागों को पुलिस द्वारा जांचा गया। हालांकि, वहां किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई, पुलिस की जांच में पता चला कि अपराधी मधेपुरा का रहने वाला है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन पर बम की सूचना मिली थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ हाथ नहीं आया। फिलहाल पटना जंक्शन पर हालात सामान्य हैं, यात्रियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की बात नहीं है। वहां अब पुलिस के निगरानी में सेवाएं पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।