नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा बागेश्वर को लेकर कह दी बड़ी बात
नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा बागेश्वर को लेकर कह दी बड़ी बात
बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पटना में नीरा स्टॉल का उद्घाटन किया, पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, और इसकी खपत दिन पर दिन बढ़ रही है, वही आगे उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर कहा की जाति आधारित गणना पर रोक लगाने को लेकर कहा कि वह तो मामला न्यायालय में है, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि बिहार की सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री की मंशा थी और है भी कि जाति आधारित गणना कराया जाए और यह बिहार की जनता का डिमांड है, और उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमल किया और अमल किया तो उसको लागू किया जाना चाहिए। कोर्ट का निर्णय आएगा तो निश्चित रूप से इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। वही बागेश्वर बाबा पर यातायात नियमो के द्वारा जुर्माना लगाए जाने पर बयान देते हुए मंत्री ने कहा की अगर अभी हम गाड़ी में बैठेंगे और बेल्ट नहीं लगाएंगे तो आप लोग कहिएगा मंत्री गाड़ी में बेल्ट लगाकर नहीं घूम रहे हैं, मेरे कहने का मतलब है कि बिहार में कानून का राज है, और कानून के हिसाब से बिहार में सब काम हो रहा है, तो निश्चित तौर पर चाहे नेता हो , चाहे बाबा हो, जनता हो या फिर अधिकारी सबको नियम का पालन करना चाहिए बिहार में कानून का राज है