बैंक से जुड़े जरुरी काम है तो निपटा ले, अगस्त में 13 दिन रहेगा बैंक बंद
बैंक से जुड़े जरुरी काम है तो निपटा ले, अगस्त में 13 दिन रहेगा बैंक बंद
साल 2022 का 8वां महीना शुरू होने ही वाला है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम निपटाने हैं तो इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे आप समय से पहले अपने जरूरी काम को निपटा लेंगे और बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए हॉलिडे लिस्ट के अनुसार इस महीने देश के अलग-अलग राज्य में कुल 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
अगस्त के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. इसमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे त्योहार शामिल हैं. अगर आपको भी इस महीने बैंक संबंधित जरूरी काम को निपटाना है तो हम आपको इस महीने की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. जानते हैं कि अगस्त के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे
अगस्त 2022 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट-
1 अगस्त 2022- द्रुपका शे-जी त्योहार (गंगटोक)
7 अगस्त 2022-पहला रविवार
8 अगस्त 2022-मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर)
9 अगस्त 2022-चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में रहेगी छुट्टी.
11 अगस्त 2022-रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त 2022-दूसरा शनिवार
14 अगस्त 2022-रविवार
15 अगस्त 2022-स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2022-पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त 2022-रविवार
28 अगस्त 2022-रविवार
31 अगस्त 2022-गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)