RCP Singh का बयान कहा नीतीश कुमार जानबूझकर इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं
RCP Singh का बयान कहा नीतीश कुमार जानबूझकर इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं
मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे नालंदा जिले में 30 मई से 30 जून तक बीजेपी के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए गए इन सभी कार्यक्रमों के सफल होने के बाद बीजेपी के द्वारा बिहार शरीफ के पटेलनगर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बीजेपी विधायक डॉ सुनील और जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह मौजूद रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला दिखे। उन्होंने कहा कि जितना दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकार चलाना है चला लें.
बिहार में बीजेपी की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानबूझकर इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं, ताकि राष्ट्रीय जनता दल को दबाव में रखा जा सके। नीतीश कुमार के राज्यसभा के उपसभापति से मिलने की बात पर चुटकी लेते हुए आरसीपी सिंह कहा कि हरिवंश नारायण सिंह जदयू के राज्यसभा के सांसद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने सभी विधायको और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, इसी नाते नीतीश कुमार ने हरिवंश नारायण सिंह से भी मुलाकात की।