RJD ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज
RJD ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है, 'ये मुख्यमंत्री हैं या ट्रैफिक पुलिस? कभी कहते हैं बिहार मत आइए, कभी कहते हैं बिहार से चले जाइए. बिहार जैसे कोई राज्य न हुआ, इनकी बपौती हो गई!'
RJD का तंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान के दरम्यान दिए गए उस भाषण पर है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा, 'आप लोग ये क्या कर रहे हैं। आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है... अगर नफरत है तो चले जाइए यहां से बाहर.'
बता दें, इससे पहले नीतीश कुमार ने सासाराम की सभा में कहा था, 'शराबबंदी के बावजूद दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते हैं. जिनको शराब पीनी है वह बिहार न आएं. बिहार में शराब पीने की इजाजत नहीं मिलेगी.'