युवाओं को मौका देती है आरजेडी- तेज प्रताप
आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पर्टियों में सरगर्मी तेज़ हो गई है...इसे लेकर राजद और कांग्रेस की सहमति पर जब राजद नेता तेज प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने इस पर बस इतना कहा कि जो भी होगा पार्टी हाईकमान ही करेगा...वहीं उनसे पूछा गया कि आपके खेमे के युवा को टिकट मिल रहा है तो उन्होंने कहा कि युवा को तो मौका आरजेडी में मिलता ही है...