Sanjay Sarogi का बयान कहा चाचा - भतीजे की सरकार, लोगो को गर्क में डालने का कर रही काम
Sanjay Sarogi का बयान कहा चाचा - भतीजे की सरकार, लोगो को गर्क में डालने का कर रही काम
भाजपा विधायक संजय सरोगी ने सदन के बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ये जो चाचा भतीजा की सरकार है, वो लोगो को गर्क में डालने का काम कररही है, तेजश्वी यादव पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा की, उन्होंने कहा था की पहली कैबिनेट में ये सरकार 10 लाख युवाओ को नौकरी देगी, कहा गयी वो 10 लाख नौकरी, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे लेकिन सरकार उनको प्रताड़ित करने का काम कर रही है,
आगे उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की बिहार में ऐसा कोई जिला नहीं है जहाँ आपराधिक घटनाये नहीं हो रही, बिहार के युवा बिहार के बाहर जाकर मजदूरी करे और बाहर के लोग यहाँ आकर सरकारी नौकरी करे शिक्षक बने ये बिहार के लोग बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे.