राजधानी पटना के 25 मुख्य सड़कों से हटेगा अतिक्रमण, पार्किंग से हटेंगी दुकानें
राजधानी पटना के 25 मुख्य सड़कों से हटेगा अतिक्रमण, पार्किंग से हटेंगी दुकानें
पटना जंक्शन समेत शहर की 25 व्यस्ततम सड़कों से अतिक्रमण हटाने का नया प्लान बनाया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को जाम की समस्या के निदान के लिए समीक्षा बैठक में कहा कि प्रमुख सड़कों से साेमवार से अतिक्रमण हटेगा।जीपीओ से पटना जंक्शन तक फ्लाईओवर के नीचे, बुद्धमार्ग से मल्टीलेवल पार्किंग तक, बेली राेड पर पुनाईचक से अटल पथ के नीचे, अशोक राजपथ से बारी पथ काे जोड़ने वाले लिंक राेड में शामिल गोविंद मित्रा रोड, मखनिया कुआं रोड, खजांची रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह रोड और बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर पुल तक सड़क और पार्किंग में चलने वाली अवैध दुकानों को हटाया जाएगा।
इसके साथ ही बेली रोड समेत दो दर्जन से अधिक सड़कों के कटों को बंद किया जाएगा। इनमें सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा, राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने, करबिगहिया जंक्शन के सामने, कांटी फैक्ट्री रोड मोड़, बेली राेड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग के पास, गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, पुराना बाइपास पर चौधरी पेट्रोल पंप से कुम्हरार तक, न्यू बाइपास रोड में बेउर मोड़ से शहीद चौक (फुलवारीशरीफ) तक, पैजावा कटिंग, महिंद्रा शोरूम, ज्ञान गंगा के पास, बाइपास थाना मोड़, रामकृष्ण मोड़ और जगनपुरा मोड़ शामिल हैं। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि आईपीएस मेस मोड़ से हड़ताली मोड़ जाने के दाैरान हड़ताली मोड़ पर यातायात का काफी दबाव रहता है। इसकी मुख्य वजह विश्वेश्वरैया भवन के सामने वाहनों का खड़ा होना है। इसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता नई राजधानी पथ प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जीपीओ गोलंबर से मल्टीलेवल पार्किंग होते पटना जंक्शन तक पेडेस्ट्रियन सब-वे बनेगा। डीएम ने इस परियोजना के निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस काे यातायात संचालन को सुचारु रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने जेपी गंगापथ पर पार्किंग की व्यवस्था करने काे कहा। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा। अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल और मेट्रो निर्माण कार्य हाे रहा है। इसके कारण यातायात के परिचालन को नियंत्रित करना हाेगा। दानापुर रेलवे स्टेशन के सामने बसों के अनधिकृत रूप से खड़ा होने से रोका जाएगा। दानापुर-खगौल रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ग्रेविटी मॉल, कंकड़बाग के पास पानी टंकी रोड से पुराना बाइपास जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटेगा। बेली रोड पर माउंट कार्मेल स्कूल के पास पिकअप और ड्रॉप जोन बनेगा।