तेज प्रताप यादव की मांझी से मुलाकत के बाद सँजय जायसवाल का राजद पर तंज |
तेज प्रताप यादव की मांझी से मुलाकत के बाद बिहार की राजनीती मे कई कयास लगाये जाने लगे हैं, कई पार्टियों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। इस सन्दर्भ में बीजेपी के बिहार प्रदेश अधय्क्ष सँजय जायसवाल ने कहा की,, राजद मांझीजी के सहारे nda का हिस्सा बनना चाह्ती है, या फिर ये सिर्फ एक औपचारिक मुलाकत थी। इस पर राजनीती करना बेवजह है। रही बात मांझी जी का तो वो उन मुददों पर ही ट्वीट करते है, जो की समाजिक सरोकार और आम जनता के सवाल हो।