Weather : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्र/वात, IMD ने जारी किया कई राज्यों में भारी बारिश का अ/लर्ट

Weather : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्र/वात, IMD ने जारी किया कई राज्यों में भारी बारिश का अ/लर्ट

Weather : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्र/वात, IMD ने जारी किया कई राज्यों में भारी बारिश का अ/लर्ट

सितंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है. जिसके प्रभाव से देश के कई तटीय राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश समेत कई तटीय राज्यों में आज भारी बारिश होने का अनुमान है.वहीं रविवार को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात के चलते कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान है. इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं उसके बाद दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र निम्न दबाव में बदल रहा है. जिससे चक्रवात का खतरा पैदा हो गया है. इसके प्रभाव से तटीय राज्य ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में मौसम के ऐसा ही बने रहने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो आज यानी सोमवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश और  तेलंगाना के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.उधर हिमाचल प्रदेश में अभी भी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन की खबर है. भूस्खलन के चलते राज्य में एनएच-5 समेत करीब 60 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों से मलबा हटाने का काम जारी है.