नवादा को मिलने जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस, विवेक ठाकुर ने बताया विकास का पूरा रोडमैप
नवादा को मिलने जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस, विवेक ठाकुर ने बताया विकास का पूरा रोडमैप
नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि 15 सितंबर को देवघर से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस वंदे भारत एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव होगा. एक्सप्रेस के ठहरने के औपचारिक समय का ऐलान दो से तीन दिनों में हो जाएगा. विवेक ठाकुर शनिवार को परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
विवेक ठाकुर ने नवादा-जमुई पथ पर रेलवे ओवरब्रिज की चर्चा करते हुए कहा कि मामला बिहार सरकार से फंसा था, लेकिन अब प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि करीब 175 करोड़ की लागत से आरओबी बनेगा. उन्होंने बताया कि रेल मुख्यालय में जीएम से बैठक हुई है. रेल मंत्रालय से एक विशेष व्यक्ति नियुक्त हो रहा है, जो समन्वय का काम देखेगा. मार्च तक बरबीघा रेल परियोजना की शुरूआत होगी.