अक्षय कुमार और मानुषी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
अक्षय कुमार और मानुषी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. इस फिल्म को रिलीज हुए महज तीन दिन हुए है,और दो दिन का कलेक्शन जबरदस्त है. इस फिल्म की बढ़ती ग्रोथ को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है, कि फिल्म दर्शकों का मनोरंजन भरपूर कर रही है. जानिए दूसरे दिन फिल्म कितने करोड़ का कलेक्शन जुटा पाने में कामयाब हुई
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने दूसरे दिन करीब 12.60 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि पहले दिन 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से ये फिल्म महज दो दिन में 23.30 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है
अक्षय कुमार की ये फिल्म रिलीज के साथ ही साल की तीसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही दूसरे नंबर पर 'बच्चन पांडे' है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे नंबर पर 'सम्राट पृथ्वीराज' 10.70 करोड़ के कलेक्शन के साथ है. जबकि चौथे नंबर पर आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है. जबकि 'मिस वर्ल्ड 2017' मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में इस फिल्म से अपना कदम रखा है. फिल्म का निर्देशन लेखक-फिल्मकार चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने किया है. 'सम्राट पृथ्वीराज' में संजय दत्त एवं सोनू सूद भी अहम किरदारों में हैं. 'यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन' की यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में जारी हुई है. इसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.