अग्निपथ योजना को लेकर सांसद चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
अग्निपथ योजना को लेकर सांसद चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
सांसद चिराग पासवान ने बयान देते हुए कहा की पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध करती हैछात्रो का प्रदर्शन ये दर्शाता है कि छात्र नए नियमो से खुश नही है
4 साल के नौकरी के बाद आखिर युवा कहा जायेगे, युवाओं के भविष्य की चिंता सरकार को नही है योजना लाने से पहले राय मशवरा नही किया गया है
सभी दलों से राय -मशवरा करना चाहिए,वही इससे पहले किसान बिल में भी यही हुआ था,उसे वापस लेना पड़ा था , सेना बहाली में युवाओं को भरोसे में लेना चाहिए था उनसे बात करनी चाहिए थी, सरकार को तत्काल इसे रदद् करना चाहिए, नेताओ को तो पेंशन मिल रही है लेकिन इनके पेंशन को बंद करने की बात हो रही है