राजू श्रीवास्तव के लिए 21 तपस्वियों से महामृत्युंजय पाठ करवा रहे हैं सिंगर कैलाश खेर
राजू श्रीवास्तव के लिए 21 तपस्वियों से महामृत्युंजय पाठ करवा रहे हैं सिंगर कैलाश खेर
दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिड मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में बेहतरी के लिए उनके फैन्स और तमाम शुभचिंतक दुआ कर रहे हैं। यहां तक कि राजू श्रीवास्तव की खराब तबीयत को लेकर उनके इंडस्ट्री फ्रेन्ड्स भी चिंतित हैं। सभी उनके लिए दुआओं की कामना कर रहे हैं। मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने खासकर ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव के लिए लोगों से प्रार्थना करने और अफवाहें फैलाना बंद करने की गुजारिश भी की है। बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में कसरत करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उन्हें नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी भी उनका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी अच्छी सेहत की कामना के लिए सिंगर कैलाश खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों और सभी से राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने और अफवाहें फैलाना बंद करने का अनुरोध किया है।अपने इस वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘नमस्कार, मैं कैलाश खेर, भारत और पूरी दुनिया से अनुरोध करता हूं कि राजू श्रीवास्तव हमारे पारिवारिक मित्र और बड़े भाई हैं और उन पर एक आपदा आ गई है। उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है। जिस स्थिति के कारण वह अस्पताल में भर्ती है और कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि उनका निधन हो गया या वह नहीं रहे। ऐसी झूठी खबरें ना फेलाएं मैं गुजारिश करता हूं कि ये सब कहने की बजाय उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें क्योंकि प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है। हमने व्यक्तिगत स्तर पर उनके लिए 21 संतों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र के पाठ आयोजन भी किया है।‘सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने इस वीडियो में कैलाश खेर ने राजू श्रीवास्तव के व्यक्तिव के बारे में बात करते हुए कहा कि एक सामान्य बैकग्राउंड के होने के बावजूद उन्होंने जिंदगी में बहुत असामान्य सफलता हासिल की है। सिंगर ने आगे कहा, ‘वह एक तरह के व्यक्ति हैं जिन्होंने खुद को एक बहुत ही सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद भी असामान्य रूप से खुद को स्थापित किया है और उनके जैसे लोग समाज में बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए अफवाहें फैलाने की बजाय आप उनके लिए प्रार्थना करें।‘आपको बता दें कैलाश खैर से पहले इंडस्ट्री में राजू श्रीवास्तव के बाकी सहयोगियों शेखर सुमन और सुनील पॉल ने भी स्वास्थ्य अपडेट पोस्ट कर उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी दी थी।