आईआईटी दिल्ली के छात्रों को 2 करोड़ रुपये तक की पेशकश, कैलिफोर्निया-शिकागो यूनिवर्सिटी को पछाड़ा
आईआईटी दिल्ली के छात्रों को इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के दौरान लगभग 2 करोड रुपए सालाना तक के अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले हैं। वहीं भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत के नौकरी के लिए सवा करोड़ रुपए सालाना तक के ऑफर आईआईटी दिल्ली के छात्रों को दिए हैं। आईआईटी दिल्ली ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में शिकागो विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर जैसे विश्व प्रसिद्ध नामों को पीछे छोड़ दिया है।
आईआईटी दिल्ली में पिछले वर्ष (2020-21) की तुलना में वर्ष 2021-22 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कैंपस प्लेसमेंट में आईटी सेक्टर टॉप पर हैं और इंजीनियरिंग के कोर एरिया के छात्र नियोक्ता की दूसरी बड़ी पसंद हैं। आईआईटी दिल्ली के छात्रों को नामचीन बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जॉब ऑफर हासिल हुए हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, एचसीएल टेक, जगुआर लैंड रोवर, ईएक्सएल एनालिटिक्स और ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी इंडिया शामिल हैं। यह 5 बहुराष्ट्रीय कंपनियां आईआईटी दिल्ली में रिक्रूटर हैं। अकेले माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों को 60 ऑफर दिए हैं।
आईआईटी-दिल्ली के छात्रों को इस साल कैंपस प्लेसमेंट के पहले दो हफ्तों में 1,250 से अधिक नौकरियों की रिकॉर्ड पेशकश की गई है। कंपनियों द्वारा दिए गए ऑफर में पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी से अधिक की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव हैं। आईआईटी दिल्ली ने प्लेसमेंट कैंपस पर मिली जबरदस्त कामयाबी को लेकर कहा कि यह आईटी दिल्ली के छात्रों को मिले अब तक के सबसे बेहतरीन प्रस्ताव हैं। इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले आईटी दिल्ली को कभी जॉब ऑफर प्राप्त नहीं हुए। पिछले वर्ष की तुलना में यह 45 प्रतिशत अधिक हैं।