इस दिन पटना की सड़कों पर नहीं चलेगा एक भी ऑटो और ई-रिक्शा जानिए ...
इस दिन पटना की सड़कों पर नहीं चलेगा एक भी ऑटो और ई-रिक्शा जानिए ...
अगर आप पटना की सड़कों पर ऑटो या ई-रिक्शा का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आप अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या फिर किसी दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का इस्तेमाल 27 अप्रैल को नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि 27 अप्रैल को पटना की सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. इससे आपको दिक्कत हो सकती है. दरअसल, पिछले दिनों शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने विरोध करने का फैसला किया है. इसलिए सभी ऑटो और ई-रिक्शा वाले एक दिन के लिए हड़ताल करने वाले हैं.बैठक में प्रशासन की ओर से ऑटो को रूट परमिट देने के विषय पर चर्चा हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि 27 अप्रैल को सभी चालक प्रशासन के इस फैसले के विरोध में हड़ताल करेंगे. मोर्चा के पदाधिकारी पप्पू यादव के अनुसार कम जगह में बड़ी-बड़ी बसों के परिचालन, सड़कों पर फुटपाथ दुकानदारों के अतिक्रमण और मेट्रो निर्माण की वजह से जाम लग रहा है, मगर जिला प्रशासन को सिर्फ ऑटो नजर आते हैं
प्रशासन ने तय किया था रूट
बीते दिनों पटना शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने बेली रोड, फ्रेजर रोड, बाइपास समेत आठ रूटों पर ई-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया. जबकि 15 रूटों पर 9700 ई-रिक्शा के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया. इसके अलावा सीएनजी ऑटो के लिए 22 रूट तय किए गए हैं. इसी फैसले का विरोध करने के लिए 27 अप्रैल को ऑटो और ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर जा रहे हैं. इस हड़ताल से आम लोगों को परेशानी हो सकती है.