ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के छात्रों ने लहराया परचम
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के छात्रों ने लहराया परचम
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संसथान के सत्र 2021 -23 के छात्र एवं छात्राओं ने परिचार्थ कर दिखाया है, इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव के समापन समारोह में चयनित छात्र - एवं छात्राएं की ख़ुशी देखते बन रही थी, संस्थान के सत्र 2021-23 में नामांकित एम् बी ए, एम् बी ए (आई बी ) तथा एम् बी ए (एच आर दी ) के कुल 164 छात्र एवं छात्राओं का चयन लगभग 40 कंपनी में अधिकतम 13.5 लाख एवं औसतन 6.5 लाख के पैकेज पर विभिन पदों पर किया गया, वही प्रेस को सम्बोधित करते हुए संसथान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्त ने कहा की यह संसथान रोज़गार एवं रोजगार सृजन की दिशा में शुरू से ही अग्रणी रहा है, तथा प्रत्येक वर्ष नया कृतिमान स्थापित कर रहा है, उन्होंने चयनित छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य के लिए सुभकामनाये व्यक्त किये, वही संसथान के कूलपति श्री उपेंद्र कुमार ने प्लेसमेंट सेल के क्रियाकलाप को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की इतनी अधिक संख्या में छात्रों का चयन निश्चित ही संस्थान की बड़ी उपलब्धि है.