उदयनिधि स्टालीन के विवादित बयान को लेकर संजय जायसवाल ने की कड़ी निंदा
उदयनिधि स्टालीन के विवादित बयान को लेकर संजय जायसवाल ने की कड़ी निंदा
उदयनिधि स्टालीन के द्वारा दिए सनातन धर्म पर बयान को लेकर देश में बहस छिड़ गई है, वही पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने वीडियो जारी कर उदयनिधि स्टालीन के द्वारा दिए बयान की कड़ी निन्दा की है, और कहा की विपक्ष का गठबंधन केवल बहुसंख्यक आबादी को नीचे गिराने के लिए ही बना है,
आगे उन्होंने कहा की ना हम 1000 साल में इस्लाम के तलवार से डरे है, ना 200 साल के अंग्रेजी साशन से, हम सनातन है और सनातनी ही रहेंगे मरते दम तक.