Bigg Boss OTT 3: चंद्रिका के घर से बेघर होते ही पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने मारी घर में एंट्री

Bigg Boss OTT 3: चंद्रिका के घर से बेघर होते ही पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने मारी घर में एंट्री


Bigg Boss OTT 3: चंद्रिका के घर से बेघर होते ही पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने मारी घर में एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते फेमस वड़ापाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित घर से बेघर हो गई हैं। अब इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल शो में पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री मारी है, जिसका प्रोमो वीडियो जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वीकेंड का वार में एक शख्स एंट्री लेता है, जिसे अनिल कपूर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दर्शकों से रूबरू करवाते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस ओटीटी 3 के इस प्रोमो वीडियो में फेमस यूट्यूबर अदनान शेख की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में अनिल कपूर कह रहे हैं, 'ये है हमारा वाइल्डकार्ड, जिसके 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। आपको क्या लगता है कि इतिहास खुद को दोहराएगा?' अनिल कपूर की बात सुनकर अदनान शेख कहते हैं, 'विनर तो अब आ गया है।' वहीं जब अनिल कपूर अदनान शेख से पूछते हैं, 'वैसे आपकी पुश्तैनी दुश्मनी है, घरवालों के साथ आखिर कौन है ये?' इस पर अदनान शेख कटारिया का नाम लेते हैं, इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अदनान शेख लवकेश कटारिया पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि शो में वो जो भाईचारा दिखाने की कोशिश कर रहा है, वह फेक है। इसके बाद अदनान शेख यह भी कहते हैं कि मैंने जो स्टेटमेंट दिया था, उसे किसी का मैनेजर बोला था। जब अनिल कपूर पूछते हैं,

'किसका मैनेजर बोला था?' इस पर अदनान शेख बताते हैं कि उन्होंने लवकेश को एल्विश यादव का मैनेजर बोला था। वहीं वीडियो में अदनान शेख विशाल को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि भाईचारा जैसा कुछ नहीं है, भाई ये है, तुझे चारा बना देगा। बता दें कि चंद्रिका दीक्षित के घर से बेघर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, सना सुल्तान, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, कृतिका, अरमान, रणवीर शौरे, नेजी, दीपक चौरसिया और साई केतन बचे हैं।