कार्तिक-करण के बीच खत्म हुआ मनमुटाव! साथ हुए स्पॉट, यूजर्स ने पूछा- कब आ रही दोस्ताना 2

कार्तिक-करण के बीच खत्म हुआ मनमुटाव! साथ हुए स्पॉट, यूजर्स ने पूछा- कब आ रही दोस्ताना 2

कार्तिक-करण के बीच खत्म हुआ मनमुटाव! साथ हुए स्पॉट, यूजर्स ने पूछा- कब आ रही दोस्ताना 2


बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करन जौहर के बीच बीते काफी समय से अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 से भी खुद को अलग कर लिया था। जिसके साथ ही फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई थी। कार्तिक आर्यन ने आउटसाइडर होने के बावजूद अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड मैं एक नयी पहचान बना ली है। बीते साल जब बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में पिट रही थी, तब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर एक साथ दोबारा काम करते नजर आने वाले हैं। दोनों हाल ही में एक मीटिंग के बाद साथ नजर आए हैं। हो सकता है कि फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर ही दोनों के बीच बातचीत हुई हो। सोशल मीडिया पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही एक वायरल वीडियो में दोनों एक ही बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे है। कार्तिक आर्यन और करण जौहर के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस यह उम्मीद जाता रहे हैं कि दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो गये हैं, और एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'लगता है बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।' वहीं कुछ यूजर्स ने दोस्ताना 2 के बनने की बात कही है। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो देखने के बाद फैंस को उम्मीद है की दोनों के बीच कोल्ड वॉर अब समाप्त हो गया है।