बिहार में कोरोना टेस्टिंग में हुआ फर्जीवाड़ा |
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर कोरोना की जांच में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले साल राज्यभर में कोरोना जांच में घोटाला हुआ था। इस साल भी जांच और मौतों के आँकड़े छिपाने का खेल हुआ है। निजी अस्पतालों को जांच किट बेची गई है। जांच के अभाव में लोग मरते रहे है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई परवाह नहीं है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सही रास्ता दिखा रहे हैं लेकिन सरकार यह मंजूर नही है। सरकार आकड़े का घोटाला कर रही है। बिहार के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं।सारा व्यवस्था फैल हो गयी है।इसपर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली में ऐशो आराम से रह रहे है और ट्वीटबाजी के जरिय भ्रम फैलाने छोड़ दें वरना लोग उनको सीरियस लेना भी छोड़ देंगे।