खगरिया में संतोष बांध पर बसे गांव के लोगों को नही रहने के लिए घर है ,न ही जमीन इनका दर्द समझने वाला भी कोई नही
खगरिया में संतोष बांध पर बसे गांव के लोगों को नही रहने के लिए घर है ,न ही जमीन इनका दर्द समझने वाला भी कोई नही
खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत संतोष बांध पर बसे गांव के लोगों को नही रहने के लिए घर है ,न ही जमीन इनका दर्द समझने वाला कोई नही है । न ही मुखिया ,न ही विधायक इनका सुध लेने आते है । नेता आते है बोट लेकर चले जाते है । वही बांध पर बसे गांव वाले का कहना है कि एक एक, दो दो ,परिवार में रहने के लिए मात्र एक घर है ,परिवार बड़ा है और घर एक है ।नदी किनारे घर रहने से कई बार अप्रिय घटना भी हो जाती है ,बच्चे डूब जाते है ।
भूमिहीनों ने 4 वर्ष पूर्व में बास जमीन के लिए खगड़िया जिला अधिकारी अनुमंडल समेत अंचलाधिकारी अलौली को आवेदन दिया जिस आवेदन भूमिहीनों को जमीन का पर्चा निर्गत नही किया गया। भूमिहीनों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वही उन्होंने बताया यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है.