खिलौना कारोबारी ने पटना के होटल में फांसी लगाकर की खुदकुशी
राजधानी पटना में खिलौना कारोबारी ने होटल में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोरिया टोली के कमलेश्वर होटल की बतायी जा रही है। होटल के कमरा संख्या 202 खिलौना कारोबारी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
बताया जा रहा है कि कोरोना काल में कारोबार ठप रहने की वजह से बिहार के आरा जिला का रहने वाले खिलौना कारोबारी तनवीर हसन ने पटना जंक्शन गोरिया टोली इलाके के होटल कमलेश्वर में प्लास्टिक का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। तनवीर सोमवार को होटल में कमरा संख्या 202 में ठहरा हुआ था।
वहीं मंगलवार को नाश्ता करने के बाद 49 वर्षीय तनवीर हसन ने होटल के कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।