करोना काल मे पटना जंक्शन पर कुली को नही मिल रह कोई सहायता ।
करोना काल मे एक तरफ जहां लोगों का बुरा हाल है। लोग करोना संक्रमण से जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, अस्पतालों की भी स्थिति किसी से छिपी नही है। ऐसे मे लॉक डाउन जहां लोगो की जिन्दगी को बचाने के लिये लागू किया वहीं इस करोना के वजह से जो करोना मरीज भले ना हो फिर भी आर्थिक तंगी के वजह से भूखे मरने की स्थिति मे पहुच गये हैं, हालात यह है की लोग सफर कर रहे हैं, सड़क से लेकर घर तक की तंगी की । ऐसे मे जो आज तक लोगो का बोझा अपने सर पर उठा कर यात्रियो को राहत देते रहे थे, आज उनकी उनकी भूखे मरने की नौबत आ गयी है। जी हां हम बात कर रहे हैं,, सारे लोगो का बोझा उठाने वाले कुली की । कोरोनाकाल मे तमाम लोगो की स्थिति काफी बुरी है।गरीब और दैनिक मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गयी है।यही स्थिति पटना जंक्शन पर कुलियों की भी है।कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में यात्री की कमी हो गयी है ट्रेनें भी कम आ रही है तो पटना जंक्शन के कुलियों की आमदनी न के बराबर है वही कुलियों ने ये भी कहा कि अभी तक किसी भी सामाजिक संस्था की नजर उनपर नही परी है।