ब्रिटेन में ओमिक्रोन के 88,376 नए मामले सामने आए, फ्रांस में भी 65,713 नए मामले मिले
ब्रिटेन और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 88,376 नए मामले सामने आए। इससे पहले आठ जनवरी को सबसे ज्यादा 68,053 केस मिले थे। फ्रांस में भी 65,713 नए मामले मिले हैं। यहां पिछले एक हफ्ते के दौरान प्रतिदिन औसतन 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो पिछले साल नवंबर के बाद से सबसे अधिक है।
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना के 88,376 नए मामले सामने आए हैं। महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के 1,691 नए मामले सामने आने से इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,708 हो गई है। एजेंसी के अनुसार गुरुवार को पूरे देश में कोरोना के 88,376 नए मामले सामने आए। वहीं 28 दिनों के भीतर ब्रिटेन में कोरोना से 146 लोगों की मौतें हो चुकी है।
डाउनिंग स्ट्रीट में प्रेस कांफ्रेंस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा कि ओमिक्रोन के मामले दो दिन से भी कम समय में दोगुना हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने की बढ़ती संख्या से इस वैरिएंट के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने आने वाले दिनों में सख्त पाबंदियां लगाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है और मास्क पहनने और जहां तक संभव हो घर से काम करने पर जोर दिया है