गया के ग़ांधी मैदान में मंत्री इसराइल मंसूरी ने किया झंडोतोलन
गया के ग़ांधी मैदान में मंत्री इसराइल मंसूरी ने किया झंडोतोलन
गया के ग़ांधी मैदान मे बिहार सरकार में आईटी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मोहम्मद इसराइल मंसूरी के द्वारा झंडोतोलन किया गया,इसके पूर्व परेड की सलामी ली,और मौके पर आईजी छत्रनिल सिंह,आयुक्त मयंक, डीएम डॉ त्यागराजन एस एम, एसएसपी आशीष भारती, सहित कई अधिकारी शामिल हुए
वही कई समाज सेवी और राजनीतिक से जुड़े कई लोग शामिल हुए। वही झंडो तोलन के बाद प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी ने बिहार सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।