ग्रामीण कार्य विभाग में 231 सहायक अभियंता की होगी बहाली, मंत्री Ashok Chaudhary ने की घोषणा

ग्रामीण कार्य विभाग में 231 सहायक अभियंता की होगी बहाली, मंत्री Ashok Chaudhary ने की घोषणा

ग्रामीण कार्य विभाग में 231 सहायक अभियंता की होगी बहाली, मंत्री Ashok Chaudhary ने की घोषणा

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग 231 सहायक अभियंताओं की बहाली करने जा रही है। विभाग ने यह फैसला लिया है कि सड़क का निर्माण तभी किया जायेगा जब पुल के निर्माण की इजाजत होगी। बिना पुल के सड़क नहीं बनेगा, इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार मौजूद थे। अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की ग्रामीण सड़कों को नए सिरे से पूरे बिहार में बनाने का काम किया है।

ग्रामीण सड़क और पुल, पुलिया के निर्माण में सीएम नीतीश कुमार ने विशेष रुचि दिखाई है। राज्य सरकार अपने मद से ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना चलाने जा रही है।उन्होंने बताया कि 10 हजार किलोमीटर सड़क इस वित्तीय वर्ष और चुनाव के पहले 26000 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण करा लिया जाएगा। 800 पुल निर्माणाधीन है और चुनाव आते-आते 1000 नए पुल का निर्माण कर लेंगे। उन्होंने बताया कि अगले साल तक 1500 - 1600 पुलों का निर्माण कर लिया जाएगा। फंड और अन्य कमियों के कारण पुलों का निर्माण नहीं हो पाया था लेकिन अब नये सिरे से सड़क और पुल का निर्माण कराया जायेगा।