गौरव व रुपक के बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार का पदाधिकारी बनने पर एलएमसी ग्रुप के निदेशिका मीनू सिंह ने दी बधाई
पटना। बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के चुनाव में ज्ञानस्थली हाईस्कूल के प्राचार्य गौरव सिंह और लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग के स्पोट्र्स हेड रुपक कुमार के पदाधिकारी चुने जाने पर एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने बधाई दी है। गौरव सिंह को उपाध्यक्ष जबकि रुपक कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
श्रीमती मीनू सिंह ने कहा कि एलएमसी ग्रुप के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संघ ने जो जिम्मेवारी इन दोनों को सौंपी है उस पर ये दोनों खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि एलएमसी ग्रुप खेलकूद के विकास में हमेशा अग्रसर रहा है। उन्होंने कहा कि एलएमसी ग्रुप अपने शिक्षण संस्थानों में खेल के प्रति जागरुक रहता है और पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी उतना ही ध्यान देता है। इसी का नतीजा है कि राज्य में होने वाली खेल गतिविधियों में हमारे स्कूल के बच्चों की प्रतिभागिता अच्छी रहती है और पदक भी जीतते हैं।
बधाई देने वालों में लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल की प्राचार्या शालिनी सिंह, प्रशासक संदीप कुमार सिंह, ओपी शर्मा, सुभ्रदा कुमारी और स्कूल के शिक्षकगण शामिल हैं।