पटना आते ही लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने किया उनका जोरदार स्वागत
पटना आते ही लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने किया उनका जोरदार स्वागत
राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को पटना पहुंचे. राजद सुप्रीमो व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को अपराह्न 3.20 बजे के आसपास दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे.जहाँ बड़ी संख्या में मौजूद राजद के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए लालू यादव का स्वागत किया, तस्वीरें देखिये किस तरह लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट से बहार निकल रहे है, बता दे की लालू यादव करीब सात महीने के बाद पटना वापस आए हैं. पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे. बाद में वे वहां से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर चले गए थे. वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की. लालू प्रसाद के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. बताते चले की बीते पांच दिसंबर 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था. वही अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लालू प्रसाद यादव के बिहार वापस आने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की पहल के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में देश भर के विरोधी नेताओं की एक बैठक हो सकती है. जिसमे लालू यादव अहम भूमिका निभा सकते हैं.