जल्द जारी होगी बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की
बिहार: 26 दिसंबर को आयोजित बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा की आधिकारिक आंसर-की बहुत जल्द जारी हो सकती है. बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अपलोड करेगा. परीक्षार्थी bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपने प्रश्न पत्र की आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में दारोगा (एसआई) और सार्जेंट के 2213 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है. इसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे.