तेजस्वी यादव ने जारी किया अप/राध का आंकड़ा, कहा- बिहार में अप/राधियों की बहार है

तेजस्वी यादव ने जारी किया अप/राध का आंकड़ा, कहा- बिहार में अप/राधियों की बहार है


तेजस्वी यादव ने जारी किया अप/राध का आंकड़ा, कहा- बिहार में अप/राधियों की बहार है

तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपराध बुलेटिन जारी किया है. आरजेडी नेता ने इससे पहले भी अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है.

आगे उन्होंने लिखा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और लूट में व्यस्त है और अपराधी हत्या, लूट व दुष्कर्म में मस्त है.आपको बता दें कि तेजस्वी यादव 15 अगस्त के बाद वह बिहार यात्रा पर निकल सकते है ऐसी खबरे आ रही है,वही विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, वे प्रदेश के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा  कर सकते है, और इस दौरान लोगों से मिलेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भी तेजस्वी राज्य के दौरे पर निकले थे.

वही राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो चुनाव से पहले सियासी दौरा काफी अहम माना जाता है.आगामी विधानसभा चुनाव में इंडि गठबंधन की तरफ से तेजस्वी ही सीएम फेस हो सकते हैं, ऐसी सम्भावना गठबंधन की ओर से जताई जा रही है,वही  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी कई बार अपने बेटे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. तेजस्वी दो बार प्रदेश के डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें नहीं मिली है.