श्रवण कुमार का बड़ा बयान कहा बिहार में अप/राध करने वाले एक भी अप/राधी अब बचने वाले नहीं
श्रवण कुमार का बड़ा बयान कहा बिहार में अप/राध करने वाले एक भी अप/राधी अब बचने वाले नहीं
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा की बिहार में अपराध करने वाले एक भी अपराधी बचने वाले नहीं है। जो भी लोग अपराध कर रहे हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। वही प्रशांत किशोर का बयान की उनकी सीधी लड़ाई NDA से बाकी कोई पार्टी उनके लिए चुनौती नहीं,
इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर व्यापारी हैं और व्यापारी तरह-तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। प्रशांत किशोर लॉटरी लग रहे हैं और उसमें कोई ना कोई फांसी जाएगा कोई ना कोई पार्टी उनको मिल ही जाएगा। बिहार में प्रशांत किशोर को कोई नोटिस लेने वाला नहीं है उनको कोई नोटिस नहीं लेता।