देश की आजादी के 78वें वर्षगाँठ के मौक़े पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने किया झंडातोलन
देश की आजादी के 78वें वर्षगाँठ के मौक़े पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने किया झंडातोलन
देश की आजादी के 78वें वर्षगाँठ के मौक़े पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने आज पटना के सरदार पटेल भवन में झण्डोतोरण किया इस दौरान मौक़े पर ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह समेत तमाम IPS अधिकारी और जवान मौजूद रहे DGP ने झण्डोतोरण के बाद जब तिरंगे को सलामी दी तब इन सभी आला पुलिस अधिकारियों के साथ साथ पुलिस जवानों ने भी सेल्यूट किया और राष्ट्र गान गया.
इस दौरान DGP ने बिहार पुलिस के द्वारा बिहारवासियों की सुरक्षा और बेहतर पुलिसिंग को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी भी दी और यह भी बताया कि इनकी कोशिश है कि बहुत जल्द पुलिस सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को डेढ़ करोड़ तक की सहायता राशि प्रदान मुख्यालय स्तर से की जा सके साथ ही इन्होंने एक बार फिर से बिहार में बेहतर पुलिसिंग को लेकर अपनी कटिवधिता को दोहराया ।