नालंदा में गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जताया विरोध
नालंदा में गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जताया विरोध
नालंदा जिले के नगर नौसा प्रखंड के तीन गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि पिछले छह दिनों से तीनो गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है । जिससे किसानो को खेती और पतवन के साथ साथ घरेलू दिनचर्या प्रभावित हो गया है। वही पानी के लिए ग्रामीण इधर उधर भटक रहे है.
जिसके बाद ट्रांसफर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दनियावाँ बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रांसफ़र बदली जाए नहीं तो विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगी।