नागपुर पुलिस के पटना पहुचने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देर से देने पर कारण बताओ नोटिस जारी
नागपुर पुलिस के पटना पहुचने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देर से देने पर कारण बताओ नोटिस जारी
हवाल कारोबारी से जुड़े कन्हैया लाल की गिरफ्तारी के लिए नागपुर पुलिस के पटना पहुचने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देर से देने पर टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने थाना अध्यछ अरुण कुमार,अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी, प्रमोटी एएसआई मुन्ना मिश्रा और मुंशी को जमकर फटकार लगाते हुए सिटी एसपी मध्य बैभव शर्मा से शिकायत किया है।
इतने बड़े मामले की सूचना डीएसपी और सिटी एसपी को शाम में दी गई जब नागपुर पुलिस कन्हैया को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वैसे लापरवाह पदाधिकारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की सिटी एसपी सेंट्रल बैभव शर्मा से किया हैं। और दुबारा इस तरह की गलती होने पर सस्पेंड कर देने की भी हिदायत दिया है।